क्रिकेट ऑस्टेलिया ने अचानक लिया बड़ा फैसला, अब शेन वार्न के नाम पर होगा ये टेस्ट अवॉर्ड!

 


Hindi-SportsTak :- साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लेकिन इस टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला कर डाला। ये फैसला ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में दिए जाने वाले एक बड़े अवॉर्ड को लेकर है जिसका नाम बदलकर अब शेन वार्न के नाम पर रख दिया गया है। 

ये भी ज़रूर पढ़े - AUS vs SA : बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दोरान एनरिक नॉर्खिया के साथ हुआ एक बड़ा हादसा!

आपको बता दें कि ये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शेन वार्न के निधन के बाद पहला टेस्ट मैच मुकाबला खेला जा रहा है। उन्हीं के सम्मान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट "प्लेयर ऑफ द ईयर" अवार्ड का नाम बदलकर शेन वार्न पर रख दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शेन वार्न के सम्मान में कई सारी तैयारियां की गई। एंथम के दौरान ऑस्टेलिया खिलाड़ी ठीक वैसे ही हैट (टोपी) पहने उतरे जैसा शेन वार्न अपने करियर के दौरान पहना करते थे। इतना ही नहीं मैच देखने आए तमाम दर्शक भी सम्मान में शेन वन जैसी हैट पहने दिखाई दिए और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे की सोचते हुए अवार्ड का नाम बदलने का फैसला कर डाला। 

शेन वार्न के नाम पर पर इस अवॉर्ड का नाम अब ये होगा

मतलब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड समारोह में साल की बेस्ट प्लेयर को टेस्ट "प्लेयर ऑफ द ईयर" की ट्रॉफी नहीं बल्कि "शेन वार्न मेंस टेस्ट प्लेयर" की ट्रॉफी दी जाएगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से जुड़ी शेन वार्न की कई यादें रही है। इस मैदान पर उन्होंने कई बार कमाल का प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने अपना 700 टेस्ट विकेट भी इसी ग्राउंड पर लिया। गौरतलब, है कि ऑस्ट्रेलिया के इस महान लेग स्पिनर का इसी साल मार्च के महीने में थाईलैंड में निधन हो गया। महज 52 साल की उम्र में उनके निधन की खबर सुनकर पूरा क्रिकेट जगत हिल गया था। हार्ट अटैक की वजह से उनकी अचानक निधन हुई। शेन वार्न को तब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से ही आखिरी विदाई दी गई थी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तमाम पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर पहुंचे थे। 

शेन वार्न का लाजवाब क्रिकेट करियर



आपको बता दें कि शेन वार्न ने अपने करियर में 145 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें 708 विकेट लिए। इस दौरान दस बार उन्होंने दस या उससे ज्यादा विकेट लिए जबकि 37 बार उन्होंने 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। शेन वार्न क्रिकेट जगत के महान स्पिनर रहे हैं। ऐसे में उनके नाम जिस तरीके से अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इतना बड़ा सम्मान किया है। उस पर आपका क्या कुछ कहना है। अपनी राय कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. 

Team India Schedule 2023 : नए साल की शुरुआत भारतीय टीम श्रीलंका से भीड़कर करेगी! पढ़े इस दोरे का पुरा शेड्यूल! 

सेम करन नहीं बल्कि ये खिलाडी है आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाडी! जाने आखिर क्यों ? 

BattelGround Mobile India (BGMI) की भारत मे अगले साल इस महीने मे वापसी की संभावनाएं बढ़ी!

ईशान किशन ने अपनी तुलना एम एस धोनी से करने पर कहीं यह बड़ी बात! आप जानकर हो जाएँगे हैरान!

No comments

Powered by Blogger.