Year Ender 2022 : इस साल इन खिलाडियो ने क्रिकेट से लिया सन्यास, इंग्लेंड टीम के कप्तान इयोंन मॉर्गन समेत कई बड़े नाम शामिल !

 

Year Ending 2022 : इस साल इंग्लेंड टीम के कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता इयोन मॉर्गन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया। साथ ही इनके अलवा और भी कई क्रिकेट के दिग्गोजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा है अलविदा। 

यह रहा लिस्ट सभी खिलाडियों के जिन्होंने इस साल लिया है सन्यास 

हर साल की तरह इस साल भी कई क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया। इस दोरान किसी खिलाडी की उर्म हो चुकी थी तो किसी मे अभी क्रिकेट बाकी थी। कुछ क्रिकेटरों के सन्यास की खबरों ने क्रिकेट के फ़ैंस को चौका दिया। जो पूर्व विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे। चलिए हम आपको इस साल सन्यास लेने वाले कुछ बड़े क्रिकेटरों के नाम बताते है। 

ये भी ज़रूर पढ़े - ईशान किशन ने अपनी तुलना एम एस धोनी से करने पर कहीं यह बड़ी बात! आप जानकर हो जाएँगे हैरान!

इंग्लेंड टीम के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन ने जब अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ली। तब इनके इस फेसले ने सभी क्रिकेट प्रेमी को चौका दिया था। इयोंन मॉर्गन दुनिया के पहले कप्तान है जो वर्ल्ड कप जितने के बाद अगले विश्व कप से पहले ही सन्यास की घोषणा कर दी। यह भी बात सही है की वह विश्व कप जितने के बाद कोई दूसरी बड़ी परी नही खेल पाया थे। इन्हे के कपतानी मे इंग्लेंड की टीम ने साल 2019 मे पहली बार क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता था।

क्रिकेट के इन दिग्गजों ने कहा क्रिकेट को अलविदा

वेस्टइंडीज टीम के सीमित ओवर के कप्तान कीरन पोलार्ड ने भी इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। आपको बता दे, की कीरन पोलार्ड के नाम एक ओवर मे छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। जो सायद ही कोई खिलाडी तोड़ सकें। और इनके अलवा इन्हे के हमवतन दिनेश रामदीन और लेंडल सिमंस, साथ ही साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस, श्रीलंका टीम के सुरंगा लकमल, न्यूजीलैंड टीम के हामिस बेनेट, भारत के रोबिन उथप्पा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। इन सभी क्रिकेट के दिग्गोजों के अलवा इंग्लेंड टीम के मौजूदा टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे(ODI) क्रिकेट और श्रीलंका टीम के गुणाथिलका ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा करी है । 

ये भी ज़रूर पढ़े!! 

क्रिकेट ऑस्टेलिया ने अचानक लिया बड़ा फैसला, अब शेन वार्न के नाम पर होगा ये टेस्ट अवॉर्ड!

Team India Schedule 2023 : नए साल की शुरुआत भारतीय टीम श्रीलंका से भीड़कर करेगी! पढ़े इस दोरे का पुरा शेड्यूल! 

सेम करन नहीं बल्कि ये खिलाडी है आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाडी! जाने आखिर क्यों ?

No comments

Powered by Blogger.