पिछले 5 सालों में Rishabh Pant ने कमाया है खूब पैसा, बना डाली करोडो की सम्पति !

 

ऋषभ पंत की एक साल की सालाना इनकम इतनी है - Rishabh Pant Income

Hindi-SportsTak.com :- भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसम्बर के दिन एक भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बहुत बुरी तरह से घायल हो गए है। हालाँकि, फिलहाल इस समय पन्त अस्पताल में भर्ती है। और उनका इलाज किया जा रहा है। मीडिया खबरों की माने तो ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स अस्तपताल में भर्ती है। दरअसल, ऋषभ पंत की कार रुड़की के करीब सड़क के किनारे के डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसके चलते ये हादसा हुआ। इस हादसे में ऋषभ पन्त की कार पूरी तरहा से जलकर राख हो गई। वही बता करे तो ऋषभ पंत ने अपने क्रिकेट करियर के दोरान में फिलहाल करोडो रुपये की कमाई करी है। 

ऋषभ पंत का नेटवर्थ कितना है (सालाना इनकम) 

इस 25 साल के युवा भारतीय खिलाडी का क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम है। वही अगर बात करे पन्त की कमाई की तो ऋषभ पन्त ने पिछले पांच सालों में करोड़ो रुपये की कमाई करी है। मौजूदा समय में ऋषभ पन्त क्रिकेट के अलावा कई ब्रांड्स के विज्ञापन (प्रचार) भी करते है। जिससे पन्त को करोडो रुपए की कमाई होती है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत ने साल 2020 मे 29 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करी थी। और साल 2021 में ऋषभ पंत की सालाना इनकम 5 मिलियन डॉलर यानी की लगभग 41 करोड़ रुपय से ज्यादा की थी। फिलहाल मौजूदा समय में ऋषभ पन्त की नेटवर्थ करीब 8.5 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। जिसे अगर रुपय मे बदला जाए तो करीब 70 करोड़ रुपये होता है। 

भारतीय टीम की कप्तानी

आपको बता दे की साल 2016 में ऋषभ पंत भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलते हुए लाइमलाइट में आए थे। उस समय ऋषभ पंत ने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खूब शुर्किया बटोरी थी। और इसके बाद ऋषभ पन्त ने पीछे मुड़कर नहीं देखा था। और इस दोरान ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तानी करने का मौका भी मिला था। 

भारतीय टीम में डेब्यू की तारीख

आपको बता दे की ऋषभ पंत को साल 2016 में आईपीएल खेलने का मौका मिला था। और इसके बाद भारतीय टीम में ऋषभ पंत ने 1 फरवरी 2017 में इंग्लेंड के खिलाफ़ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले मे डेब्यू किया। और वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 21 अक्टुबर 2018 को पंत ने अपना वनडे डेब्यू किया। 

ये भी ज़रूर पढ़े !! 

ऋषभ पंत की जिस कार से एसीडेंटस हुआ, उस कार की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा रुपये, कार में थी ये बेहतरीना सेफ्टी फीचर्स !

ऋषभ पंत घर पहुँचकर अपने माँ को देना चाहते थे सरप्राइज गिफ्ट, पर हो गया अचानक एक्सीडेंट, अब डॉक्टर ने बताया आखिर चोट है कितनी गंभीर

टीम इंडिया के नया विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 24 साल के उम्र मे है इतने संपत्ति के मालिक, जाने पूरी जानकारी!

सूर्य कुमार यादव को जबरदस्त बल्लेबाजी करने का मिला ईनाम! आईसीसी ने उन्हे 2022 के टी-20 क्रिकेट ऑफ द ईयर के लिया किया नॉमिनी !

No comments

Powered by Blogger.