AUS vs SA - बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच : अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जड़कर डेविड वार्नर ने रचा इतिहास !

 


Hindi-SportsTak :- काफी लंबे वक्त से सबकी नजरें ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर पर थी। क्योंकि डेविड वार्नर जिस तरीके के बल्लेबाज है। पिछले कुछ वक्त से वे उस तरीके की बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उन्होंने बेहद शानदार बल्लेबाज की है।आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में दोहरा शतक ठोक इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने यह बड़ा कारनामा किया है। 


डेविड वार्नर बने ऑस्टेलिया के आठवें 8 हजारी खिलाडी

इसी के साथ डेविड वार्नर के लिए उनका 100वां टेस्ट मैच यादगार बन गया। इसके जरिए उन्होंने वो कीर्तिमान हासिल कर लिया। जहां तक पहुंचने वाले वो आठवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है। यानी की उनसे पहले सिर्फ सात ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ही इस मुकाम को टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया था। आपको बता दें कि डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट में 8000 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले वह अपने आठ हजार से बस 78 रन दूर थे। जिसे उन्होंने यहां पर हासिल कर लिया। 

पहले उन्होंने दमदार शतक लगाया इसके बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने दोहरा शतक ठोक दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल की इनिंग के दौरान डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में अपने 5000 हज़ार रन भी पूरे कर लिए। और ऐसा करने वाले वो पॉन्टिंग, बॉर्डर और वहां ब्रदर्स के बाद पांचवे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। और आप इसी से समझ सकते हैं कि किस तरीके से डेविड वार्नर ने कातिलाना बल्लेबाजी की है। और दमदार तरीके से उन्होंने बेहतरीन वापसी कर इतिहास रच दिया है।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने शुरुआत से ही कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने 254 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन बनाए जिसमें 16 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे। उनका बखूबी साथ दिया उन्हीं के हम वतन खिलाडी स्टीवन स्मिथ ने जिन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 85 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और बड़ी बढ़त बना ली। फिलहाल डेविड वार्नर ने जिस तरीके से इतिहास रचा है उस पर आपका क्या कुछ कहना है। अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं. 


ये भी ज़रूर पढ़े! 

आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस टीम के लिए बुरी खबर! 17.5 करोड़ का ये खिलाडी हुआ चोटिल!

ईशान किशन ने अपनी तुलना एम एस धोनी से करने पर कहीं यह बड़ी बात! आप जानकर हो जाएँगे हैरान!

क्रिकेट ऑस्टेलिया ने अचानक लिया बड़ा फैसला, अब शेन वार्न के नाम पर होगा ये टेस्ट अवॉर्ड!

Team India Schedule 2023 : नए साल की शुरुआत भारतीय टीम श्रीलंका से भीड़कर करेगी! पढ़े इस दोरे का पुरा शेड्यूल!


No comments

Powered by Blogger.