IND vs BAN टेस्ट सीरीज : दूसरे टेस्ट मैच में इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने दम पर भारत को हारा हुआ मैच जिताया !

 

भारत बनाब बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों का टेस्ट सीरीज मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। यह इस सीरीज का आखिरी मैच है। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो की जैसी थी। पर दोनों के बीच यह मैच काफी टक्कर का और रोमन्चक हुआ। इस मैच के एक समय भारत की टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन पहली परी के हीरो ने दूसरी परी में भी अपना जलवा दिखाया हो टीम इंडिया को एक शानदार और यदगार जीत दिलाई। 

हारी हुई बाजी इस खिलाडी ने जिताया 

भारतीय टीम ने इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज मे बांग्लादेश को 2-0 से हराया। दोनों टीमों के बीच मीरपुर में खेले गए दूसरे मैच में भारत को जीत के लिए बांग्लादेश की तरफ से 145 रनो का लक्ष्य मिला था। लेकिन इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ 74 रनो पर ही अपने 7 अहम विकेट गवा दिए थे। भारतीय टीम इस लड़खड़ाती परी को धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सम्भाला और नाबाद मैच विनिग परी खेलकर भारतीय टीम को एक यदगार जीत दिलाई।

श्रेयस अय्यर का बल्ला दोनों पारियों में चला

आपको बता दे की श्रेयस अय्यर ने दूसरी परी मे 46 गेंदों का सामना किया और नाबाद 29 रन बनाए। साथ ही भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 71 रनो की अहम साझेदारी करी और भारत को यह मुकाबला जिताया। श्रेयस अय्यर इस मैच के पहली परी में भी टीम इंडिया की लड़खड़ाती परी को सम्भाला था। और उन्होंने 105 गेंदो पर 87 रन बनाये थे। इस दोरान इनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले थे। 

ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला 

बग्लादेश की टीम ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फेसला लिया था। लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पहली परी को 227 रन पर ही समेट दी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने खेलते हुए अपने पहली पारी मे 314 रन बनाये। और वही बांग्लादेश कि टीम अपने दूसरी परी मे 231 रन ही बना सकी। और इस तरह भारत को जीत के लिए 145 रनो का लक्ष्य मिला था जिसे भारत की टीम ने अपने 7 विकेट गवा कर हासिल कर लिया। और बांग्लादेश की टीम को 3 विकेट से हराया। 


ये भी जरूर पढ़े ! 

सेम करन नहीं बल्कि ये खिलाडी है आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाडी! जाने आखिर क्यों ?

इन तीन बड़े कारणों की वजह से आईपीएल ऑक्शन 2023 में सैम करन बिके सबसे महंगे!

No comments

Powered by Blogger.