भारत बनाब बंगलादेश दूसरा टेस्ट : उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश 227 पर ढेर!


बांग्ला नेशनल स्टेडियम : भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ़ हो रहे दूसरे टेस्ट मैच मे बांग्लादेश की परी को 73.5 ओवर में 227 रन पर सिमट दिया। भारत के गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजो की एक न चली और मोमिनल हक के अलावा कोई भी खिलाडी बांग्लादेश की और से क्रीज पर टिक नही पाया। भारतीय टीम मे एक बदलवा की गई थी। कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को शामिल किया गया था। भारत की गेंदबाजी आज के दिन शानदार रही और जयदेव उनादकट को भी 2 विकेट मिले। 

उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन का धमाका 

भारतीय क्रिकेट टीम की और से खेलते हुए उमेश यादव और रविचन्द्र अश्विन ने 4-4 विकेट झटके। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक फिर अपने गेंदबाजी का लोहा साबित किया। उमेश यादव ने अपने 15 ओवर मे सिर्फ 25 रन देकर 4 अहम विकेट लिए। बांग्लादेश की परी की शुरुआत शांटो और जाकिर हसन ने की जहाँ तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भारत को पहली सफलता दिलाई। यह एक धीमी गति की समान्य से ज्यादा उछाल लेती हुई गेंद थी, जिस पर जाकिर ने स्लिप पर मौजूद केएल राहुल को कैच धामा बैठे। 

उसके बाद शांटो रविचंद्रन अश्विन के शिकार बने, शांटो अश्विन की एक विकेट की और जाती गेंद को छोड़ने के प्रयास मे एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर खुद कप्तान शक़ीब अल हसन आए और और मोमिनुल के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी करने की कोशिश की और शक़ीब ठीक लन्च के बाद उमेश यादव के शिकार बने। शक़ीब उमेश यादव की इस गेंद को ढीले हाथो से खेलने की कोशीश की और और चेतेश्वर पुजारा को कैच धमा बैठे। 

जयदेव उनादकट की 12 साल बाद शानदार वापसी

इसके बाद 12 साल बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने मुस्फिकर रहीम को 26 रन पर विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथो मे कैच करा कर आउट किया। इसके बाद भारत को अगली सफलता के लिए थोड़ा इंतजार इसलिए करना पड़ा क्युकी लिटन दास 26 गेंदों मे 25 रन की परी तथा मोमिनल हक के साथ मिलकर एक ठीक ठाक साझेदारी की और इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों कैच कराकर तोडा।

मोहम्मद सिराज और अछर पटेल को कोई सफलता न मिली 

इसके बाद उमेश यादव ने भारत को एक और सफलता तब दिलाई जब उनकी गेंद को कट करने के फिराख मे मेहदी हसन विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथो कैच दे बैठे। इस समय तक बांग्लादेश की टीम 213 रनो पर 6 विकेट गवा बैठी थी। बांग्लादेश की टीम की विकेट पतझड़ की तरह एक के बाद एक गिरे जा रही थी। इस लिस्ट मे नुरुल हसन भी एलबीडब्ल्यू आउट हुए। और तभी तस्कीन अहमद को भी उमेश यादव ने आउट कर दिया। आखिरी के दो विकेट रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी। अश्विन तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे मोमिन को 84 के निजी स्कोर पर पन्त के हाथो कैच आउट किया। और इसके बाद खलीद अहमद को अश्विन ने खाता खोलने का मौका भी नही दिया और 71 रन देकर 4 विकेट झटके। वही मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल के नाम कोई सफलता हाथ न लगी। 




No comments

Powered by Blogger.