सचिन, जडेजा से लेकर रैना ने PM मोदी की माँ के निधन पर भावुक होकर जताया दुःख !

 


Hindi-SportsTak.com :- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बाद पूरा देश स्तब्ध है। और गमगीन है। सभी गम में डूबे हैं। और शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। तमाम बड़े नेता कार्यकर्ता इसके अलावा बॉलीवुड जगत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बाद गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन की खबर सुनने के बाद क्रिकेट जगत स्तब्ध है। और गहरी शोक संवेदनाएं वहां से भी आ रही हैं। आपको बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर सुरेश रैना तक ने प्रधानमंत्री की मां के निधन के बाद गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट मे लिखा है की - 

It's a loss like no other. My heartfelt condolences to the Hon. Prime Minister Shri @narendramodi ji on the sad demise of his mother, Smt. Heeraben Modi ji. My thoughts are with the family. May her soul rest in peace. 🙏🏼

इसके अलावा भारतीय टीम के मौजूदा समय के क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने लिखा है - 


Saddened to hear of the passing of Honourable PM Narendra Modi Ji's mother Heeraben Modi Ji. My condolences on this loss, may her soul RIP 💐 🙏🏻. 

इसके अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर लिखते हैं - 


My deepest condolences to Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji & entire family on the sad passing away of his mother. For a son, his mother is both god as well as the whole universe. Words fail to describe such loss. Om Shanti.

इसके अलावा भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने लिखा -


शत शत नमन पुण्य आत्मा को बहुत ही दुखद अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं माता जी के श्री चरणों में भगवान आपको वज्र प्रहार को सहने की शक्ति दे पूरा देश आपके साथ है आदरणीय प्रधानमंत्री जी 🙏🙏। 

तो कुछ इस तरीके से भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बाद गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर,रवींद्र जडेजा, गौतम गंभीर, सुरेश रैना सहित तमाम क्रिकेटर मौजूद हैं। 


जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के जाने से बेहद दुखी हैं। और उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की तबियत मंगलवार को खराब हुई। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा था। लेकिन शुक्रवार यानी इकतीस दिसंबर दो हज़ार बाईस को सुबह तीन बजकर तीस मिनट पर उनका निधन हो गया। 

ये भी ज़रूर पढ़े -IPL ऑक्शन में 13 करोड़ में रुपये में बिका, लेकिन अब CSK से नहीं खेलेगा, कारण जानकर आप हो जायेंगे हैरान!

जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और मां को अंतिम प्रणाम किया। इसके बाद अंतिम संस्कार उन्होंने गांधीनगर के शमशान घाट में किया। फिलहाल देखिये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस तरीके से अपनी माँ का अंतिम संस्कार किया। 

ये भी ज़रूर पढ़े! 

पिछले 5 सालों में Rishabh Pant ने कमाया है खूब पैसा, बना डाली करोडो की सम्पति !

ऋषभ पंत घर पहुँचकर अपने माँ को देना चाहते थे सरप्राइज गिफ्ट, पर हो गया अचानक एक्सीडेंट, अब डॉक्टर ने बताया आखिर चोट है कितनी गंभीर

ऋषभ पंत की जिस कार से एसीडेंटस हुआ, उस कार की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा रुपये, कार में थी ये बेहतरीना सेफ्टी फीचर्स !

No comments

Powered by Blogger.