IPL ऑक्शन में 13 करोड़ में रुपये में बिका, लेकिन अब CSK से नहीं खेलेगा, कारण जानकर आप हो जायेंगे हैरान!

 


Hindi-SportsTak.com :- आईपीएल दो हज़ार तेईस ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को 13.25 करोड़ की बड़ी कीमत मिली व अब चेन्नई सुपरकिंग्स से नहीं खेलेगा। चौकिये नहीं दरअसल यहां बात एक खिलाड़ी और दो अलग - अलग टूर्नामेंट की हो रही है। बात हो रही है, हैरी ब्रुक की जिन्हें आईपीएल दो हज़ार तेईस के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन अगले साल होने वाली साउथ अफ्रीका टी-ट्वेंटी लीग में वे चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी जोहान्सबर्ग सुपरकिंग्स से खेलने वाले थे। हालांकि अब ये खिलाड़ी ऐसे टी-ट्वेंटी लीग में नहीं खेलेगा।


ऐसे टी-ट्वेंटी लीग में नहीं खेलने का फैसला हैरी ब्रुक ने नहीं किया है। हैरी ब्रूक को इंग्लेंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस लीग में खेलने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि, तीनों फॉर्मेट में खेलने वाला ये खिलाड़ी अपना खयाल रखें। उनका वर्कलोड मैनेजमेंट करना ज़रूरी है। और इसीलिए अब हैरी ब्रुक साउथ अफ्रीका टी-ट्वेंटी लीग में नहीं खेलेंगे। ईसीबी ने जोहांसबर्ग सुपरकिंग्स मैनेजमेंट को बुधवार को कॉल करके बताया। कि वो हैरी ब्रूक का वर्क लोड मैनेज करना चाहते थे। इसलिए वह ऐसे टी-ट्वेंटी लीग में नहीं खेलेंगे।

ये भी पढे़ -AUS vs SA - बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच : अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जड़कर डेविड वार्नर ने रचा इतिहास !

सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा हैरी ब्रुक तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। इसीलिए ईसीबी को लगता है कि उन्हें साउथ अफ्रीका टी-ट्वेंटी लीग में खेलने की इजाजत देना एक खतरा है। हमें देर रात ईसीबी ने यह बात बताई। अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कोई दूसरा खिलाड़ी तालासेगे। आपको बता दें की हैरी ब्रुक को सुपरकिंग्स ने 2.10 मिलियनग्रेंड, यानी तकरीबन एक करोड़ की कीमत पर खरीदा था।

ये भी ज़रूर पढ़े - आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस टीम के लिए बुरी खबर! 17.5 करोड़ का ये खिलाडी हुआ चोटिल!

आईपीएल ऑक्शन में पहली बार उतरे हैरी ब्रुक पर छप्पर फाड़ पैसा बरसा था। इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा। हैरी ब्रुक टॉप ऑर्डर से लेकर मैच फिनिशर का रोल निभा सकते हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान में अपने बल्ले की धमक दिखाई। पाकिस्तानी सरजमीं पर हैरी ब्रुक ने लगातार तीन टेस्ट शतक ठोके । वो इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। 

हैरी ब्रुक ने तीन मैचों में 93 से ज्यादा की औसत से 468 रन ठोके थे। और बड़ी बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट भी 93 से ज्यादा का रहा। हैरी ब्रुक को इंग्लैंड की नई खोज माना जाता है। शायद इसीलिए वो तीनों फॉर्मेट की टीम में शामिल थे। वैसे इस खिलाड़ी ने अब तक 17 टी-ट्वेंटी मैच में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है। 

ये भी ज़रूर पढ़े! 

न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ़ टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम की हो गई जबरदस्त बेइज्जती, इज्जत बचाने के लिए पाक ने किया ये काम !

सूर्य कुमार यादव को जबरदस्त बल्लेबाजी करने का मिला ईनाम! आईसीसी ने उन्हे 2022 के टी-20 क्रिकेट ऑफ द ईयर के लिया किया नॉमिनी !

भारतीय टीम से शिखर धवन को किया गया बाहर तो शिखर धवन ने सोसल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बयाँ किया अपना दर्द!

खराब फार्म के चलते नहीं,बल्कि इस वजह से टीम से बाहर होना पड़ा ऋषभ पंत को, वजह जानकर आप हो जायेंगे हैरान!

No comments

Powered by Blogger.