खराब फार्म के चलते नहीं,बल्कि इस वजह से टीम से बाहर होना पड़ा ऋषभ पंत को, वजह जानकर आप हो जायेंगे हैरान!

इस वजह से टीम से बाहर हुए ऋषभ पंत

 Hindi-SportsTak.com :- टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप दो हज़ार बाईस से ही ऋषभ पंत के फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे थे। हालांकि टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में पंत को मौका बहुत कम मिला। लेकिन फिर भी जो मिला उसे वे भुनाना न सके। उसके बाद न्यूजीलैंड दौरा फिर बांग्लादेश दौरे पर भी पंत फेल साबित हुए। उसके बाद से ही खबर उठने लगी कि अब अगले साल भारतीय टीम से ऋषभ पंत को बाहर कर दिया जाएगा। पंत भी इस बात को बखूबी जानते भी होंगे। और हुआ भी ठीक ऐसा ही अगले साल तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होने वाली है। और बीसीसीआई ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। और इस टीम के ऐलान के साथ ही कई बड़े फैसले भी बीसीसीआई ने ली है। 


इस वजह से टीम से बाहर हुए ऋषभ पंत 

इन फैसलों में एक बड़ा फ़ेसला ऋषभ पंत को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना शामिल है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इशान किशन की टीम में एंट्री हुई है। वैसे विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन भी हैं। ऋषभ पंत का टीम इंडिया के पत्ता कटने की वजह उनकी खराब फॉर्म है या फिर कुछ और यह भी एक अहम सवाल है। क्योंकि ऐसा भी कहा जा रहा है, कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट लगी है। वह अपने घुटने की चोट की वजह से टीम से बाहर हुए है। वहीं दूसरी तरफ अगर उनके फॉर्म की बात की जाए तो। उनसे बेहतर फॉर्म में इशान किशन है। इशान किशन को बहुत कम मौके मिले हैं। लेकिन ईशान किशन ने इन्ही मौकों को भुनाया है। और काफी अच्छा प्रदर्शन कर सिलेक्टरों को प्रभावित किया है। अब जाहिर सी बात है कि टीम में किसी खिलाड़ी को इसलिए नहीं रखा जाता। कि वह बड़ा नाम है बल्कि उसे ही चुना जाएगा जो बेहतर टच में हैं। और अच्छा खेल रहा हो। इशान किशन फिलहाल इस पैमाने पर खड़े साबित हुए हैं। इसलिए बीसीसीआई ने भी बड़े बदलाव के साथ टीम का चयन किया है । 


इशान किशन सेलिब्रेट डबल सेंचुरी

इशान किशन सेलिब्रेट डबल सेंचुरी


हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टी-ट्वेंटी टीम में इशान किशन ही एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज है। ईशान ने हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने इस पारी के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़े। जिसने उन्हें एकदिवसीय विश्व कप टीम के लिए भी खड़ा कर दिया। 

अगला आईसीसी वर्ल्ड कप भारत में होना है। इस बीच केएल राहुल ने अपना उप कप्तानी का दर्जा भी खो दिया है। हार्दिक को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। जिन्हें रोहित शर्मा के डिप्टी के रूप में प्रमोट किया गया है। वैसे आपको क्या लगता है। कि ऋषभ पंत को टीम से बाहर करने के पीछे की वजह उनके घुटने में लगी चोट है या फिर खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया है या फिर उनको टीम से बाहर करना एक अच्छा फैसला है।

हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दीजिए ? 

ये भी ज़रूर पढे!! 

 क्या टीम इंडिया को विराट कोहली जैसा दूसरा कप्तान मिल पायेगा या नहीं, जाने इस रिपोट में पूरी खबर!

बीसीसीआई ने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2023 और दक्षिण अफ्रीका में महिला त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का किया एलान !

संजु सैमसन के घर आने वाली है ढेर सारी खुशिया ! जल्द बन सकते है पिता !

Year Ender 2022 : इस साल इन खिलाडियो ने क्रिकेट से लिया सन्यास, इंग्लेंड टीम के कप्तान इयोंन मॉर्गन समेत कई बड़े नाम शामिल !

No comments

Powered by Blogger.