Rishabh Pant के कार Accident ने बिगड़ा WTC Final में टीम इंडिया का समीकरण, अब Qualify करना भी होगा मुश्किल !

Rishabh Pant के कार Accident ने बिगड़ा WTC Final

Rishabh Pant Car Accident & World Test Championship (WTC) - सिर्फ दो दिन पहले जब बॉक्सिंग डे-टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की। तो भारतीय क्रिकेट फैंस इस बात को लेकर जश्न माना रहे थे। कि टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन्सशिप (WTC) फाइनल ज़रूर खेलेगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन्सशिप (WTC) फाइनल को जीतकर टेस्ट की वर्ल्ड नंबर एक टीम भी बनेगी। लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत का सड़क हादसा हुआ। और अब ऋषभ पंत के घायल होने के बाद टीम इंडिया के डब्ल्यूटीसी फाइनल को खेलने और जीतने दोनों पर ही सवाल उठ खड़े हुए हैं। 

ऋषभ पंत की कमी खलेगी टीम इंडिया को

तो आखिर कैसे ऋषभ पंत की कमी टीम इंडिया को इतनी ज्यादा खलने वाली है। कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन्सशिप (WTC) फाइनल को खेलने से भी चूक सकती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन्सशिप(WTC) फाइनल में पहुंचकर खिताब से चूक सकती है। 
टेस्ट में बतोर विकिटकीपर ऋषभ पन्त

Rishabh Pant बतोर विकिटकीपर Team India के लिए इसी है  Parfometion

अगर यह कहा जाए कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रोड एक्सीडेंट में घायल होना आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की दावेदारी को दाव पर लगा गया है। तो शायद ये गलत नहीं होगा। क्योंकि ऋषभ पंत का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने यह बात तो साफ कर दी है कि पंत के लिए क्रिकेट की पिच पर वापसी को अभी काफी वक्त है। यूं तो ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए फिलहाल सभी फॉर्मेट में पहली पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। लेकिन खासतौर से अगर बात टेस्ट फॉर्मेट की की जाए तो ऋषभ पंत का विकल्प दूर-दूर तक नजर नहीं आता है। टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड शानदार है। वह ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में भी टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़कर खुद को साबित कर चुके हैं। हाल ही में खत्म हुए बांग्लादेश दौरे पर भी टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से एक अहम मैच विनिंग पारी देखने को मिली थी।

टेस्ट में बतोर बल्लेबाज ऋषभ पन्त

Rishabh Pant बतोर बल्लेबाज Team India के लिए इसी है  Parfometion

टीम इंडिया के लिए खेले अपने 33 टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज 2271 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से जहां पाँच शतक निकले हैं। तो वहीं 11 मौकों पर उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाई है। सबसे खास रहा है टेस्ट में बल्लेबाजी का उनका स्ट्राइक रेट जो 72.63 का है। सिर्फ इतना ही नहीं। विकेट के पीछे विकेट कीपिंग संभालते हुए भी इन 33 मैच में ऋषभ पंत के नाम 133 डिसमिसिल है इन 133 डिस्मिसिल में जहां ऋषभ पंत चौदह बार बल्लेबाजों को स्टंप आउट कर चुके हैं। 


वहीं बतौर विकेट कीपर उन्होंने 119 कैच भी लिए है। एक मैच में 6 कैच उनका सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर प्रदर्शन हैं। गौरतलब है कि, रोड एक्सीडेंट में घायल होने से पहले ही ऋषभ पंत फिटनेश समस्याओं की वजह से टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे थे। यही वजह थी। कि सिलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी सीरीज के दौरान ब्रेक, देकर अपनी मैच फिटनेस को फिर से पाने के लिए कहा था। परिवार के साथ नए साल की छुट्टियां मनाने के बाद ऋषभ पंत को आगामी 6 जनवरी को बेंगलुरु नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करना था। लेकिन बदकिस्मती से ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए। 

World Test Championship (WTC) पॉइंट टेबल 

world test championship Points Tabel

बात की जाए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन्सशिप की प्वाइंट्स टेबल की, तो टीम इंडिया फिलहाल इसमें ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी पोजिशन पर है। लेकिन फिर भी फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट की घरेलू सीरीज में जीत की दरकार होगी। जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी टीम इंडिया को ऋषभ पंत की प्लेइंग इलेवन में कमी खलने वाली है। ऐसे में अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया जैसे-तैसे क्वालीफाई कर भी लेती है। तो भी टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को यकीनन मिस करने वाली है । 

इसी भी ज़रूर पढ़े  !! 




No comments

Powered by Blogger.