टीम इंडिया के नया विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 24 साल के उम्र मे है इतने संपत्ति के मालिक, जाने पूरी जानकारी!

 

Ishan Kishan Net Worth: ईशान किशन ने 24 साल की उम्र में जोड़ ली इतनी संपत्ति, कइयों की बीत जाती है जिंदगी!

Hindi-SportsTak.com :- भारत मे खेलों मे सबसे ज्यादा क्रिकेट पसंद और फॉलो किया जाता है। भारत के लोग क्रिकेट खेलना और देखना काफी पसन्द करते है। इस खेल को इस देश के लोग धर्म की तरह पूजा करते है। इसी वजह के चलते कई खिलाडियों को उनके फ़ैंस भगवान का दर्जा भी देते है। भारत देश मे आप बच्चो को सड़को और खाली खेतों मे क्रिकेट खेलते हुए भी देख सकते है। भारत मे क्रिकेट के प्रति दीवानगी बड़ी संखिया में मौजूद है। भारतीय क्रिकेटरों को बहुत फॉलो भी किया जाता है। ऐसे एक टीम इंडिया के खिलाडी ईशान किशन भी है। जिन्होंने काफी कम उर्म में काफी ज्यादा नाम कमाया है। 

करोड़ों में है ईशान किशन की मौजूदा समय की कमाई

ईशान किशन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज है। ईशान किशन अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते अब सीमित ओवरो की टीम में भी अपनी जगह पक्की करने में जुटे है। आपको बता दे की पिछले साल इनकी आमदनी में काफी इजाफा हुआ था। ईशान किशन बहुत कम उम्र में ही करोड़पति बनने वाले क्रिकेटरों में शामिल है। इस समय उनकी उम्र लगभग 24 वर्ष है और उनकी कमाई करोडो में है। 

ईशान किशन की सालाना नेट-वर्थ इतनी है


टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन हर महीने 1.2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाते है। उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से ही सालाना सैलरी 15.25 करोड रुपये मौजूद है। इसके अलावा ईशान किशन कुछ आमदनी विज्ञापन से कमाते है। ईशान किशन की सालाना नेट-वर्थ लगभग 45 करोड़ रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो ईशान किशन बहुत कम उम्र में ही करोड़पति बन गए है। ईशान किशन के बल्लेबाज कोच उनके बारे में कहते है की, उनकी प्रतिभा महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की जैसी है। 

ईशान किशन का छोटा सा क्रिकेट करियर ऐसा है

बिहार के राजधानी पटना में जन्मे ईशान किशन ने अभी तक अपने छोटे से क्रिकेट करियर में 10 वनडे और 21 टी-ट्वेंटी इंटरनेशनल मैच खेले है। ईशान किशन के नाम वनडे मे एक शतक और तीन अर्धशतक मौजूद है। हाली में उन्होंने बंगलादेश टीम के खिलाफ वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया था। इसके अलवा ईशान किशन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 4 अर्धशतक की बदौलत कुल 589 रन बनाये है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे ईशान किशन ने कुल 2959 रन ठोके है। 

ये भी ज़रूर पढ़े!! 

IPL ऑक्शन में 13 करोड़ में रुपये में बिका, लेकिन अब CSK से नहीं खेलेगा, कारण जानकर आप हो जायेंगे हैरान!

न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ़ टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम की हो गई जबरदस्त बेइज्जती, इज्जत बचाने के लिए पाक ने किया ये काम !

सूर्य कुमार यादव को जबरदस्त बल्लेबाजी करने का मिला ईनाम! आईसीसी ने उन्हे 2022 के टी-20 क्रिकेट ऑफ द ईयर के लिया किया नॉमिनी !

भारतीय टीम से शिखर धवन को किया गया बाहर तो शिखर धवन ने सोसल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बयाँ किया अपना दर्द!

No comments

Powered by Blogger.