सूर्य कुमार यादव को जबरदस्त बल्लेबाजी करने का मिला ईनाम! आईसीसी ने उन्हे 2022 के टी-20 क्रिकेट ऑफ द ईयर के लिया किया नॉमिनी !

 

Suriyavkumar yadaw nominated for the men's and women's T20 Cricketer of the Year awards

Hindi-SportsTak.com :- भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी पुरुष टी-ट्वेंटी क्रिकेटर ऑफ दि ईयर के लिए नामांकित किया गया है. सुर्यकुमार यादव ने इस साल अपने बल्ले से तबाही मचा दी. सूर्य कुमार यादव के साथ जिम्बब्बे के सिकंदर रजा, इंग्लेंड टीम के सैम करन और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को भी नॉमिनेट किया गया है.

सूर्य कुमार यादव के लिए अच्छा रहा साल 2022

इस भारतीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल 31 मैच में 1164 रन बनाए है. विराट कोहली सूर्य कुमार यादव के सबसे करीब है. उन्होंने 781 रन बनाए है. जिसमें साल 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक शामिल था. सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल अच्छा रहा. 31 टी-20 मैच में सूर्या ने 46.56 की शानदार औसत और 147 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से कुल एक हज़ार एक सौ चौंसठ रन बनाए है. टी-ट्वेंटी इंटरनेशनल में एक कैलेंडर वर्ष में सूर्या ने कुल 68 छक्के मारे है. 

सैम करन और मोहम्मद रिजवान भी नॉमिनेट

सूर्य कुमार यादव के साथ टी-ट्वेंटी विश्व कप विजेता और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सैम करन भी इस पुरस्कार को लेने वालों में सबसे आगे है. सैम करन पुरे टी-ट्वेंटी विश्व कप के दौरान शानदार रहे थे. जिम्बाबे के सिकंदर रजा खान इस सूची में अंडरडॉग है. लेकिन उनका टी-ट्वेंटी क्रिकेट में जिम्बाब्वे दोवारा अब तक का सबसे अच्छा सीजन रहा है. सिकंदर रजा खान के 24 मैचों में 735 रन और 25 विकेट है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के विकटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का भी नाम शामिल है. मोहम्मद रिजवान टी-ट्वेंटी में शानदार प्रदर्शन किया. पिछले साल 1326 रन बनाने वाले रिजवान ने इस साल 25 मैचों मे 996 रन बनाए है. मोहम्मद रिजवान का बल्ला दो साल से टी-ट्वेंटी मे गदर काटे हुए हैै |

ये भी ज़रूर पढ़े ! ! 

भारतीय टीम से शिखर धवन को किया गया बाहर तो शिखर धवन ने सोसल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बयाँ किया अपना दर्द!

खराब फार्म के चलते नहीं,बल्कि इस वजह से टीम से बाहर होना पड़ा ऋषभ पंत को, वजह जानकर आप हो जायेंगे हैरान!

क्या टीम इंडिया को विराट कोहली जैसा दूसरा कप्तान मिल पायेगा या नहीं, जाने इस रिपोट में पूरी खबर!

Team India Schedule 2023 : नए साल की शुरुआत भारतीय टीम श्रीलंका से भीड़कर करेगी! पढ़े इस दोरे का पुरा शेड्यूल!


No comments

Powered by Blogger.